यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 10 सितंबर 2019

सुनो बालक

तुम्हारे ये धरती - अम्बर -
ये विश्व तुम्हारा हो ;
 आज भले  दुविधा में उलझा -
उज्जवल भविष्य तुम्हारा हो !
तपो रे ! संघर्ष -अगन में 
बन जाओं दमकता कुंदन ,
वरण करो न्याय -पथ का ही 
पाओ विपुल यश- वैभव धन  
बनो गौतम-गाँधी से ,
गौरव अक्षय तुम्हारा हो !!

बंद मुट्ठी में देखो तो ,
श्रम असीम छुपा है ;
तम को जो मिटा दे जग से
वो पावन उजास छुपा है ;
पीड़ मानवता की  हरना 
बस लक्ष्य तुम्हारा हो !!

तुम्हारे ये धरती - अम्बर 
ये विश्व तुम्हारा हो ,
भले आज दुविधा में उलझा 
उज्जवल भविष्य तुम्हारा हो !!
स्वरचित -- रेणु
कृपया मेरे ब्लॉग पर पधारे ---
क्षितिज ---- renuskshitij.blospot.com
मीमांसा --- mimansarenu550.blogspot.com