घड़ी बीत गयी प्रिये
जिसका भीतर बड़ा भय था
सूख गया अनायास फिर
जो सुखद प्रेम किसलय था!
छद्म स्नेह की लीपापोती
थी प्रवंचक मुखड़ों पर
कब किसकी दृष्टि पहुँच सकी
टूटे सपनों के टुकड़ों पर!
हृदयहीनता से अपनों की
विदीर्ण हुआ हृदय था!
कोई थपकी स्नेह भरी न दे पाई,
धीरज व्याकुल मन को,
हँसी खुशी के अविरल नाद
रोक सके न भीषण कम्पन को
दावानल -सा धधकता ये
कैसा निर्मम समय था¡
रुँधे कंठ में फंसे रहे स्वर
ना अधरों तक न पहुँच सके
हंसना चाहा हँस न पाए
ना सबके आगे सिसक सके!